नई दिल्ली : अपने बुकिंग के समय से ही विवादों में रही नोएडा की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 28 जून से सबसे सस्ती फोन फ्रीडम 251 ग्राहकों के बीच पहुंचाना शुरू कर देगी। कंपनी के निदेशक मोहित गोयल के मुताबिक जिन लोगों ने इस फोन को खरीदने के लिए पंजीकरण करवाया था, उन्हें इसकी आपूर्ति 28 जून से शुरू कर दी जायेगी। सबसे पहले नकद भुगतान वाले ग्राहकों को फोन दिया जायेगा।
गौरतलब है कि विश्व का सबसे सस्ता फोन बनाने का दावा करने वाली इस कंपनी ने जब बुकिंग प्रक्रिया शुरू की थी तो विवादों में घिर गई थी। लोगों ने इसे पोंजी स्कीम करारा दे दिया था। कंपनी ने इस फोन के लिए फरवरी में एक वेबसाइट के माध्यम से बिक्री की शुरूआत की थी। लेकिन इस कंपनी के दावे पर उद्योग जगत ने संदेह जाहिर किया था और विभिन्न एजेंसियों के जांच के दायरे में आ गई थी।