नयी दिल्ली : नीस में आतंकवादी हमले के बाद दुख की घड़ी में साथ देने के लिए फ्रांस ने भारत को धन्यवाद दिया और कहा कि जो लोग ‘हत्या, घृणा और कट्टरपंथ’ का संदेश फैला रहे हैं, उनके खिलाफ वह साथ मिलकर लड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत की तरह फ्रांस भी जानता है कि आतंकवादियों से संभावित समझौता नहीं हो सकता। भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडर जिगलर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को गर्मजोशी भरे संदेश के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि कुछ वषो’ में फ्रांस की तरह भारत भी इन जघन्य हमलों का शिकार रहा है।