गुवाहाटी: पूर्व वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) प्रणब कुमार बारबोरा का मानना है कि भारत और चीन के बीच युद्ध तो नहीं होगा लेकिन आर्थिक प्रभुता के लिए ‘जंग’ हो सकती है।
हिंदू युवा छात्र परिषद द्वारा ‘चीनी विस्तारवाद, ब्रह्मपुत्र और असम का भविष्य’ पर एक सेमिनार को संबोधित करते हुए बारबोरा ने कहा कि सैन्य शख्स होने के नाते मैंने हालात को परखा है। मुझे नहीं लगता कि सीधी जंग होगी क्योंकि हम परमाणु क्षमता से लैस हैं।
पूर्वी और पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके पूर्व वायु सेना उप प्रमुख ने जोर देकर कहा कि हमारे विमानों में परमाणु मिसाइल ले जाने की क्षमता है । वे विध्वंसक हैं। बारबोरा ने कहा कि सेमिनार में रखे उनके विचार नितांत निजी हैं।
उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच एक गोली भी नहीं चली है हालांकि पाकिस्तान के साथ हर दिन यह होता है । यहां और भारत-चीन सीमा पर उकसावे के लिए कुछ ही चीजें है।
बारबोरा ने कहा कि सरकार द्वारा 1962 की युद्ध (चीनी हमले) के बारे में लोगों और संसद को नहीं बताया गया क्योंकि इसके अंतरराष्ट्रीय प्रभाव होते । चीन का भारत के साथ अगला युद्ध आर्थिक युद्ध हो सकता है । चीन आर्थिक रूप से म्यांमार, श्रीलंका और पाकिस्तान का पहले से ही समर्थन कर रहा है।