पटना : पिछले दिनों भारत नेपाल सीमा से पकड़े गए पांच युवकों में दो पाकिस्तानी हैं और इनके तार लश्कर ए तैयबा से जुड़े बताये जा रहे हैं। एनआइए के मुताबिक इन लोगों की योजना पटना में बड़ा आतंकी हमला करने की थी।
खबर के मुताबिक पिछले दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा नेपाल सीमा पर पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से दबोचे गए संदिग्ध आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हैं। इनकी योजना पटना में बड़ा धमाका करने की थी। इनका नेतृत्व यूसूफ मौलाना कर रहा था जो वर्द्धमान बम ब्लास्ट का आरोपी है। लेकिन पहले से मिली सूचना के आधार पर इन्हें बिहार में नेपाल से लगती सीमा से दबोच लिया गया। इनके संबंध वर्द्धमान ब्लास्ट से भी बताए जा रहे हैं।
एनआइए के शीर्ष अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इनके कब्जे से पटना के कई महत्वपूर्ण इलाकों का नक्शा मिला है। इन लोगों से कड़ी पूछताछ चल रही है। इनकी गिरफ्तारी रक्सौल सीमा से किेए की पुष्टि हो गई है। अब तक सुरक्षा एजेंसियां यह बताने से परहेज कर रही थीं। गिरफ्तार युवकों में दो के पाकिस्तानी होने की भी पुष्टि हुई है। दोनों लश्कर से कई वर्षों से जुड़े हैं।