लंदन : दक्षिण लंदन में तूफान के दौरान एक ट्रैम के एक सुरंग के अंदर पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हुए. ट्रैम के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अब तक आरोपों का खुलासा नहीं हुआ है.
ब्रिटिश परिवहन पुलिस ने दक्षिण इंग्लैंड में लंदन के पास एक कस्बे क्रोयडान में हुई दुर्घटना पर कहा कि फिलहाल, हम पुष्टि कर सकते हैं कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इमरजेंसी सेवा कर्मी घटनास्थल पर फंसे लोगों की मदद के लिए पहुंचे. लंदन परिवहन ने कहा कि घटना एक सुरंग के अंदर हुई.
उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटना जांच ब्यूरो इस घटना की जांच कर रहा है और इसका पता लगाएगा कि यह दर्दनाक घटना कैसे हुई. ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस घटना दुख प्रकट किया.