NEW DELHI/ DESK जम्मू.कश्मीर के पुंछ जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन की एक और घटना में पाकिस्तानी सेना ने कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की। रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने कृष्णाघाटी सेक्टर के मनकोटए बलनोईए नांगी टेकरी और आसपास के इलाकों में कल रात लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर गोलीबारी शुरू की। शुरूआत में पाकिस्तान सेना ने छोटे हथियारों से संघर्षविराम का उल्लंघन किया लेकिन बाद में 82 एम एम के गोले भी दागे। भारतीय सेना ने कारगर तरीके से जवाबी कार्रवाई की।