नई दिल्ली : इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वजह से काफी समय से सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें थीं कि फवाद खान के सीन को एक्टर सैफ अली खान के चेहरे के साथ स्वैप कर दिया गया है ताकि इस फिल्म का विरोध ना हो. लेकिन अब ताजा खबर ये है कि इस फिल्म में कोई बदलाव नहीं हुआ है और फवाद खान को सैफ अली खान के चेहरे से स्वैप नहीं किया जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक उनके एक विश्वसनीय सूत्र ने कंफर्म किया है कि इस फिल्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सूत्र के मुताबिक, इस फिल्म में फवाद खान को रिप्लेस नहीं किया जा रहा है.
डायरेक्टर करन जौहर के विरोध जताने के बाद भी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में तीन कट लगाए हैं. ये तीन वो सीन्स हैं जो ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर पर फिल्माए गए हैं. हालांकि धर्मा प्रोडक्शन ने ऐसी खबर से इंकार किया है और कहा है कि फिल्म को बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड ने UA सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. सूत्र के मुताबिक, फिल्म में कोई कट नहीं लगाया गया है और ना ही किसी तरह का कोई बदलाव किया गया है. ये फिल्म 28 अक्टुबर को रिलीज होगी.
गौरतलब है कि उरी अटैक के बाद मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी देते हुए भारत छोड़ने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया था. साथ ही मनसे ने ये भी कहा था कि वो पाकिस्तानी एक्टर्स की फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे.
इस फिल्म में फवाद खान के अलावा रनबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म इसी महीने दीवाली पर 28 अक्टुबर को रिलीज होगी.