नई दिल्ली : उरी में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ रही राजनीतिक और कूटनीतिक तल्खियों के माहौल में मशहूर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भारत छोड़ दिया है.
दरअसल, उरी हमले के बाद एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को 27 सितम्बर से पहले भारत छोड़ने की चेतावनी दी थी. भारतीय मीडिया और पाकिस्तानी जियो न्यूज की माने तो फवाद खान भारत छो़ड़ चुके हैं और उनके जल्द लौटने की कोई संभावना नहीं दिख रही है.
गौरतलब है कि करण जौहर निर्देशित फवाद खान की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फवाद अपनी लोकप्रियता की वजह से एमएनएस के निशाने पर सबसे ऊपर थे. आपको मामूल हो कि करण जौहर ने पहले ही फवाद को फिल्म के प्रमोशन से दूर रखने की बात की थी. हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फिल्म की रिलीज भी विवादित हो सकती है.
उरी हमले के बाद एमएनएस पाकिस्तानी कलाकारों पर लगातार हमलावर है. कहा ये भी जा रहा है कि एमएनएस शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ के रिलीज में भी दिक्कतें पेश कर सकती है. फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान नजर आने वाली हैं. वैसे एमएनएस का पाकिस्तान विरोध का यह तरीका काफी पुराना है . वो पहले भी गुलाम अली जैसे कलाकारों के भारत में आयोजित कार्यक्रमों का विरोध करती रही है.