मुंबई : फेसबुक ने भारत के शीर्ष म्यूजिक लेबल्स के साथ हाथ मिलाया है, जिससे बाद यूजर्स फेसबुक और साथ ही इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में संगीत के जरिए अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त कर सकेंगे। सोशल नेटवर्किं ग साइट ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
टी-सीरीज म्यूजिक, जी म्यूजिक कंपनी और यशराज फिल्म्स के साथ फेसबुक की साझेदारी से प्लैटफॉर्म पर लगभग 30 करोड़ भारतीय यूजर्स वीडियो, मैसेज, पोस्ट, स्टोरीज और अन्य रचनात्मक सामग्री में अपने पसंदीदा संगीत को शामिल कर पाएंगे।
फेसबुक इंडिया के निदेशक व पार्टनरशिप हेड मनीष चोपड़ा ने कहा, अब लोग फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो में संगीत को शामिल कर पाएंगे और उन्हें दोस्तों व परिवार के साथ अपनी यादों को साझा करने व भावनाएं जाहिर करने के और विकल्प मिलेंगे। फेसबुक ने 40 से ज्यादा देशों के संगीत समुदाय के साथ साझीदारी की है।