New DELHI मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में हैकिंग साबित करने के लिए तीन जून की तारीख तय की है। नयी दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और मतदान पुष्टि मशीन वी वी पी ए टी के प्रदर्शन के अवसर पर श्री जैदी ने कहा कि मतदान मशीनों को किसी भी उपकरण से हैक नहीं किया जा सकता।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इवीएम के आंतरिक सर्किट की प्रतिस्थापना बिलकुल भी संभव ही नहीं है। श्री जैदी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सुधार करना सभी हितधारकों की जिम्मेदारी है। चुनाव आयोग इस संबंध में हर आवश्यक कदम उठा रही है। विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने और बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग के बाद चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह राजनैतिक दलों को हाल के वि धान सभा चुनावों में प्रयोग में लाई गई ईवीएम में किसी भी छेड़छाड़ को साबित करने की चुनौती दी थी। आयोग ने सुधारों के साथ.साथ ईवीएम और वीवीपेट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक भी की थी।
……………….