नई दिल्ली : पहले मैं तो पहले मैं के विवाद में राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कुछ लोगों ने एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। यह विवाद उस समय पैदा हुआ जब एम बी ए में पढ़ने वाले एक छात्र पराठे की दुकान पर खाने गया। जब दुकानदार उसे पराठे देने लगा तो कुछ बिगड़ैल शहज़ादे पहले अपनी मेज पर पराठे की मांग कर बैठे । इस छोटे से मामले ने इतना तूल पकड़ा कि उन लोगों ने आव देखा ना ताव और युवक पर लात-घूसों की बरसात कर दी। जब इससे भी उनका जी ना भरा तो उन लागों ने छात्र पर पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाक़े में सामने आयी है, जिसने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या एक इंसान की जान की कोई कीमत नहीं है? पुलिस ने बताया कि उन्होनें हत्या का मामला दर्ज कर लिया और सीसीटीवी कैमरा और वारदात पर मौजूद लोगों की मदद से हत्यारों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. मृतक की पहचान दुष्यंत के रूप में हुई है.
पुलिस का कहना है कि मृतक अपने दो दोस्तों, राहुल और विहान के साथ एक निजी अस्पताल के पास स्टॉल में पराठा खा रहा था. इस घटना में राहुल भी घायल हुआ है और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और उन्होनें जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है.