छिंदवाड़ा : बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर देश के शिक्षा मंत्री हैं लेकिन उन्होंने इतिहास का इस कदर मजाक उड़ाया की अशिक्षित भी शर्मा जाएँ . मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में तिरंगा यात्रा के लिए पहुंचे जावडेकर ने पंडित नेहरू और सरदार पटेल को शहीद बताया और कहा कि वो आजादी के लिए फांसी पर झूले थे.
हालांकि जावडेकर जब भाषण दे रहे थे तब उन्होंने कुछ ऐसे शहीदों के भी नाम लिए जिन्हें आजादी की लड़ाई में फांसी हुई थी. इसी भाषण में जावडेकर ने सुभाष चंद्र बोस को भी शहीदों में शामिल कर दिया.
सोमवार को जावड़ेकर छिंदवाड़ा में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और स्कूटी चलाते हुए यात्रा में निकले. वे हेलमेट पहने थे लेकिन उस यात्रा में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी शरीक हुए, लेकिन अधिकतर बिना हेलमेट के ही तिरंगा यात्रा में शामिल रहे. इस मौके पर जावड़ेकर ने अपनी सरकार उपलब्धियों का बखान किया.