नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉंड्रिंग मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य से पूछताछ करेगा. इससे पहले एजेंसी वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा से पूछताछ कर चुकी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच अधिकारी जल्द ही विक्रमादित्य से पूछताछ के लिए ताजा समन जारी करेंगे. इससे पहले के समन को दरकिनार कर चुके हैं जो एक सितंबर के लिए निर्धारित था.
वीरभद्र सिंह ने 2009 से 2011 के बीच केंद्रीय इस्पात मंत्री रहते करीब छह करोड़ रुपये की एलआईसी पॉलिसी खरीदी थी. उन पर आरोप है कि उन्होंने ये पैसे गलत तरीके से हासिल किए गए. सीबीआई ने वीरभद्र सिंह, उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह, बेटी अर्पिता सिंह और एलआईसी एजेंट आनंद चौहान के खिलाफ प्रारंभिक जांच पहले ही शुरू कर चुकी है.