नई दिल्ली : जाने-माने कार्डियोलाॅजिस्ट डा. के. के. अग्रवाल को 31 अगस्त वर्ष 2016 के फिक्की हेल्थकेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए मिला है।
डा. के.के अग्रवाल वर्तमान में हेल्थकेयर फाउंडेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष और आईएमए के सचिव है। उन्हें इस सम्मान भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डाॅ. एस वाई कुरैशी की अध्यक्षता जूरी के पैनल ने नामित किया। पुरस्कार के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा भी उपस्थित थे।
इससे पहले डाॅ अग्रवाल को पद्म श्री, विश्व हिंदी सम्मान, राष्ट्रीय विज्ञान संचार पुरस्कार और डा. बीसी राय राष्ट्रीय पुरस्कार सहित सैंकड़ों पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।