नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने आज कहा कि इसी महीने होने वाले निवेशक सम्मेलन के दौरान लगभग 600 परियोजनाओं के जरिए घरेलू पयर्टन उद्योग 50,000 करोड़ रपये का निवेश आकर्षित कर सकता है।
शर्मा ने कहा कि पर्यटन गंतव्य के रूप में भारत की छवि लगातार बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो साल के कार्यकाल में जिन देशों की यात्रा की, वहां से भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या 40 प्रतिशत तक बढ़ी है।
अपनी तरह का पहला सम्मेलन ‘अतुल्य भारत पर्यटन निवेशक सम्मेलन’ यहां 21 सितंबर से शुरू होगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन वित्त मंत्री अरूण जेटली करेंगे। 70 कंपनियों के 144 निवेशकों ने इस सम्मेलन में भागीदारी की पुष्टि की है।
शर्मा ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन के दौरान लगभग 600 परियोजनाएं प्रदर्शित की जाएंगी। हमें 50,000 करोड़ रपये के निवेश की अपेक्षा है. 144 निवेशक इसमें अपनी भागीदारी की पुष्टि पहले ही कर चुके हैं।
क्या मोदी को अतुल्य भारत अभियान का ब्रांड अंबेस्डर बनाया जा सकता है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने आपको आंकड़े उपलब्ध कराए हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो साल के कार्यकाल में जिन देशों की यात्रा की, वहां से भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या पांच से 40 प्रतिशत तक बढ़ी है। हालांकि रूस इसका अपवाद है जहां से पर्यटकों का आगमन घटा है।
शर्मा ने कहा कि विदेशी पर्यटकों में देश की छवि लगातार सुधरी है। प्रधानमंत्री भारतीय पहचान के प्रतीक हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत के पास वह सब कुछ है जो कि पर्यटकों को आकषिर्त करने के लिए जरूरी होता है हालांकि देश में विश्व स्तरीय पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ‘बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि भारत 12 भाषाओं में चौबीस घंटे की हेल्पलाइन शुरू करने वाला पहला देश होगा।