लॉस एंजेलिस : जोनस ब्रदर्स की पर्दे के पीछे की जिंदगी को दर्शाती डॉक्युमेंट्री पर काम चल रहा है। यह डॉक्युमेंट्री अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है।
हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म में करीब छह साल में आए बैंड के पहले सिंगल सकर के बारे में भी दिखाया जाएगा। जिससे निक जोनस, केविन जोनस और जो जोनस ने वापसी की है।
अमेजन स्टूडियोज की प्रमुख जेनिफर साल्क ने फिल्म को निजी, बिहाइंड द सीन्स लुक के बताया है और केविन, निक और जो के प्रशंसकों से उनकी निजी जिंदगी को करीब से दिखाने का वादा किया है।
जोनस ब्रदर्स ने कहा, हमारे प्रशंसक दुनिया में सबसे अच्छे हैं और जोनस ब्रदर्स के तौर पर व व्यक्तिगत रूप से हमारे सफर में वे भी हमारो साथी रहे हैं।
डॉक्युमेंट्री के प्रीमियर की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।