वाराणसी : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वाराणसी में हैं. वे रविवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाराणसी पहुंचे थे. इसके बाद आज धोनी दिल्ली पब्लिक स्कूल भी गए. यहां महेंद्र सिंह धोनी ने ACE क्रिकेट एकेडमी के बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई और अपने अब तक के क्रिकेट करियर के कई यादगार पल भी उनके साथ भी शेयरकिये.
महेंद्र सिंह धोनी ACE क्रिकेट एकेडमी के कोच और मेंटर भी है. इस दौरान Ace Cricket Academy के अंडर 16 और 19 ग्रुप के प्लेयर्स को अपने कोच धोनी बात करने और उनसे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में जानने का मौका मिला.
बच्चे धोनी को अपने साथ पाकर बेहद उत्साहित थे, हांथो में बैट लिए बच्चे पूरे समय धोनी-धोनी का नारा लगा रहे थे. धोनी भी बच्चों के इस उत्साह को देखकर बेहद खुश नज़र आए. इस दौरान जब महेंद्र सिंह धोनी से नन्हे क्रिकेटरों ने उनकी फ़िटनेस और क्रिकेट के बारे में पूछा तो धोनी ने बेहद ही सादगी से बच्चों को अपनी फ़िटनेस और पढाई के साथ-साथ खेल को जारी रखने के बारे में बताया की वह कैसे अपनी लाइफ में खेल के साथ ही पढाई को महत्व दिया. धोनी ने एक नन्हे क्रिकेटर का जबाब देते हुए कहा कि पढाई के समय उन्हें भी नहीं मालूम था की वह एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनेंगे.