नई दिल्ली : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकियों के खूनी खेल के बाद एक नया खुलासा सामने आया है. साथ ही यह भी संकेत मिल रहे हैं कि बांग्लादेशी आतंकी कई भारतीय लोगों से प्रभावित थे. ताजा खुलासे में यह बात सामने आई है कि दो आतंकवादी विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नायक और मेहदी मसूर बिस्वास के प्रभावित थे.
बिस्वास अभी जेल में हैं. उनपर आईएस के पक्ष में बात करने का आरोप है. जबकि, पेशे से डाक्टर, नायक उस समय विवादों में आए थे जब उन्होंने ओसामा बिन लादेन को आतंकवादी मानने से मना कर दिया था. सन 2010 में उन्होंने आतंक और आतंकवादी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.
जाकिर नायक ने 2010 में मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मैं सारे मुस्लिमों से कहता हूं कि हर मुसलमान को आतंकी होना चाहिए. आतंकी मतलब ऐसा आदमी जो भय फैलाए जब एक डकैत पुलिसवाले को देखता है तो वह आतंकित होता है. डकैत के लिए एक पुलिसवाला आतंकी है. इस संदर्भ में हर डकैत के लिए एक मुस्लिम को आतंकी होना चाहिए.’
आपको बता दें कि नायक अपने एक टीवी चैनल ‘पीस टीवी’ के जरिए बांग्लादेश में काफी लोकप्रिय है. इसके साथ ही नायक पर ब्रिटेन ने बैन लगा दिया था. इसके साथ ही नायक कनाडा और मलेशिया में भी बैन हैं. जिहाद को लेकर नायक के बयानों के बाद उन पर इन देशों ने बैन लगाया है.
इसके साथ ही अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए मेहदी मसूर बिस्वास ने आईएस का खुलकर समर्थन किया था. दिसंबर, 2014 को उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही जिहाद को लेकर प्रकाशित कई लेखों में बिस्वास के ट्वीटर हैंडल का जिक्र किया गया था.