नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब जल्द ही महंगा होने जा रहा है। डीएमआरसी मेट्रो का किराया बढ़ाने की तैयारी में है। मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने से मेट्रो में सफर करने वालों को बड़ा झटका लग सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने किराया बढ़ाने को लेकर संबंधित कमिटी को एक प्रस्ताव भेज दिया है। अगर दिल्ली मेट्रो के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया तो मेट्रो में सफर करने वालों को पहले से दोगुना किराया देना होगा। नए प्रस्ताव के मुताबिक डीएमआरसी ने मेट्रो का न्यूनतम किराया 8 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपए से बढ़ाकर 70 रुपये करने का प्रस्ता व किया है।
हालांकि, डीएमआरसी ने किराया बढ़ाने का प्रस्ताेव भेज दिया है लेकिन शहरी विकास मंत्रालय किराया बढ़ाने पर आखिरी फैसला करेगा। किराया बढ़ाने के पीछे डीएमआरसी की दलील है कि साल 2009 में किराये में बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद मेट्रो किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। मेट्रो को सही तरीके से संचालित करने के लिए किराया बढ़ाना जरूरी है।