नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो का किराया अब बढ़ जाएगा. दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी किये जाने पर विचार कर रहा है. बोर्ड ने किराया बढाने के लिए गठित समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है और सोमवार शाम को इस की औपचारिक घोषणा किये जाने की संभावना है. लगभग 66 प्रतिशत तक किराया बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार समिति ने मेट्रो के न्यूनतम किराये को 8 से 10 रुपये और अधिकतम किराये को 30 से 50 रुपये करने की सिफारिश की है. नये किराये दूरी के अनुरूप 10, 15, 20, 30, 40 और 50 रुपये तय किये गये है. इनके बुधवार से लागू किये जाने की संभावना है.
दिल्ली मेट्रो का किराया लगभग आठ साल पहले 2009 में बढ़ाया गया था. उस समय न्यूनतम किराया 6 रुपये से बढाकर आठ और अधिकतम 22 से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था. उसके बाद से मेट्रो का किराया नहीं बढ़ाया गया है और यह समिति पिछले दो वर्षों से भी अधिक समय से किराया तय करने में जुटी हुई थी. दिल्ली मेट्रो को सुविधा के मामले में अभी यात्रा का सबसे सस्ता साधन माना जाता है.