सुशांत केस में सीबीआई रिपोर्ट आने में होने वाली देरी के कारण उनके फैन्स की बेचैनी बढ़ती ही जा रही है। इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने भी कह दिया है कि केस गलत डायरेक्शन में जा रहा है और देर होने के कारण परिवार बेबस महसूस कर रहा है।
सीबीआई का नहीं आया कोई बयान
सीबीआई की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आने और सुशांत केस की जांच को आत्महत्या से मर्डर मिस्त्री नहीं बनाने पर वकील का भी ट्वीट आया था। अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी पोस्ट करके लिखा है कि उन्हें सीबीआई पर भरोसा है और आने वाले दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है।
श्वेता का ट्वीट
श्वेता ने ट्वीट किया है, हमें सीबीआई पर भरोसा है, हम सच से बस इंच भर दूर हैं! आने वाले दिन अहम है… हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। बहुत आशावान हूं। मुझे पता है कि ईश्वर जरूर हमारे साथ हैं। हम इसे #Revolution4SSR कह रहे हैं क्या आप हमारे साथ हैं? अपने भाई के न्याय के लिए किसी भी बहन का मन बैचेन रहेगा और यह श्वेता के ट्वीट से सामने आ रहा है। अब सीबीआई की जांच और आने वाले रिर्पोट्स पर लोगों की नज़र है क्योंकि लोगों ने एक चमकता सितारा खोया है।
आत्महत्या मर्डर में तब्दील हो
सुशांत का परिवार चाहता है कि सीबीआई केस को मर्डर में तब्दील कर दें। सुशांत के पिता ने बिहार के सीएम से भी मुलाकात की थी। हालांकि खबर आ रही है कि सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी का बयान सीबीआई ने सीआरपीसी सेक्शन 164 के तहत दर्ज करवाया है। अनुमान है कि यह बयान कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सुुशांत केम में हर दिन नए मोड़ आने की संभावना लगती है मगर कोई असल बात सामने नहीं आती है, जिस कारण फैंस के मन में उधेड़बुन की स्थिति बनी हुई है। जांच की दिशा के भटकने की डर से लोगों के बीच सच सामने आने का इंतज़ार बढ़ रहा है।