मुंबई : आज घरेलू बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ है. दिनभर बाजार में हल्की तेजी रही लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के बाद बाजार में बिकवाली का असर देखा गया है. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 28500 के पास आया था और निफ्टी ने 8750 का स्तर भी पार कर लिया था लेकिन यूरोपीय बाजारों से आए बिकवाली के दबाव के बाद निफ्टी 8700 के नीचे जाकर बंद हो पाया.
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 70.5 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 28223.70 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 16.6 अंक यानि 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 8706.4 के स्तर पर बंद हुआ है. दिन के ऊपरी स्तरों से आज सेंसेक्स ने 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त गंवाकर बंद दिया है वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंकों की तेजी खत्म होने के बाद बंद देखा गया है.
आज के कारोबार में आईटी, मीडिया, रियल्टी और फार्मा शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 13350 के करीब जाकर बंद हुआ वहीं बीएसई स्मॉलकैप 0.15 फीसदी की नाममामूली तेजी के साथ 12905 पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में आईटी शेयर और फार्मा शेयर 0.65 फीसदी ऊपर बंद हुए जबकि रियल्टी शेयरों में 0.27 फीसदी की तेजी के साथ बंद मिला है. मीडिया शेयर मामूली तेजी पर बंद हुए. वहीं गिरने वाले सेक्टर्स में इंफ्रा शेयर 1.05 फीसदी और पीएसयू बैंक 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. ऑटो शेयरों में 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला है. वहीं एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 दिग्गज शेयरों में से सिर्फ 19 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ बंद मिला है और इनमें अरविंदो फार्मा 2.66 फीसदी ऊपर बंद हुआ और टीसीएस 1.50 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. ल्यूपिन में 1.27 फीसदी और यस बैंक में 1.19 फीसदी की तेजी रही. अंबुजा सीमेंट में 1.16 फीसदी और एशियन पेंट्स में 1.09 फीसदी की मजबूती के साथ बंद मिला है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स 2.18 फीसदी और हिंडाल्को 1.69 फीसदी नीचे बंद हुए. भारती एयरटेल 1.67 फीसदी और बीपीसीएल 1.60 फीसदी टूटकर बंद हुआ. एलएंडटी में 1.50 फीसदी और टाटा पावर में 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला है.
मिडकैप शेयरों में श्रीराम सिटी, टाटा ग्लोबल ब्रेवरेज, एसजेवीएन, एमआरएफ और एम्फैसिस 5.1-1.8 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए वहीं स्मॉलकैप शेयरों में विविमेड लैब्स, सोम डिस्टिलिरीज, ग्लोबस स्पिरिट्स, रेन इंडस्ट्रीज और ऑर्किड फार्मा 20-11.25 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं.