नयी दिल्ली : सोनी इंडिया ने अपने एक्सपीरिया एक्स और जेड5 प्रीमियम की कीमतों में 21 प्रतिशत तक कमी की है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि फोनों की कीमतों में कमी एक सितंबर से प्रभावी होगी और एक्सपीरिया एक्स की बिक्री कीमत अब 38,990 रुपये हो गई जो मई में उसे बाजार में पेश किए जाने के दौरान 48,990 रुपये थी। इस प्रकार फोन की कीमत 10,000 रुपये यानी 21 प्रतिशत कम कर दी गई है।
इसी तरह एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम की कीमत अब 47,990 रुपये होगी जो अक्तूबर 2015 में 55,990 रुपये थी। इसकी कीमत में 8,000 रुपये यानी 14 प्रतिशत की कमी की गई है।