नई दिल्ली/रेवाड़ी : एक कर्ज में डूबे कलयुगी पिता ने अपनी मासूम बेटी की गला काट कर हत्या कर दी. मामला हरियाणा के रेवाड़ी के कोसली क्षेत्र के गांव भैरमपुर की है. कर्ज में डूबे पिता महेन्द्र यादव ने शनिवार की रात को अपनी 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी संजू की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी थी. रविवार की सुबह उसका शव खून से लथपथ चारपाई पर मिला था. बीती रात को पुलिस ने उसी के खेत से गिरफ्तार कर लिया. वह वहां पर छिपा हुआ था.
गिरफ्तारी के बाद उसने बेटी की हत्या का कारण बताते हुए कहा कि वह कर्ज में डूबा हुआ था और मरना चाहता था. वह अपनी बेटी संजू से बेहद प्यार करता था. लेकिन मरने के बाद वह उसे किसी के भरोसे नहीं छोड़ना चाहता था. उसने दिल पर पत्थर रख कर उसकी गर्दन काट दी. वह भी मरना चाहता था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
मृतका की संजू की मौसी पूनम ने महेन्द्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पूनम ने बताया कि हत्या के बाद महेन्द्र गांव छोड़कर चला गया था. लेकिन, बाद में आकर खेतों में छिप गया था. जिसकी भनक पुलिस को लग गई.
बताया जा रहा है कि संजू खेलों में अव्वल थी और पढ़ लिखकर आगे बढ़ना चाहती थी. लेकिन, उसके सपनों का ही खून कर दिया. लाडली बेटी को लेकर उसकी चाहत ही हत्या का कारण बनी. उसने कहा है कि वह उसकी लाडली थी. कर्ज में डूबे होने के कारण वह स्वयं मरना चाहता था. लेकिन, अपनी बेटी को किसी के भरोसे नहीं छोड़ना चाहता था. इसी कारण उसने उसकी हत्या कर दी. उसने गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा किया है वह जान पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़े हुए हैं.