नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सांस लेना बेहद मुश्किल हो चुका है. दीवाली के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य से 6 गुना तक ज्यादा दर्ज़ किया गया है. इस बीच नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के सचिव को अगली सुनवाई के दौरान पेश होने को कहा है.
NGT ने कहा कि 8 नवंबर तक पर्यायवरण सचिव फसल के अवशेष यानि पराले जलाने और प्रदूषण को रोकने की रिपोर्ट पेश करें. इस सुनवाई के दौरान NGT ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कई तीखे सवाल किए. NGT ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार से कहा कि सिर्फ दूसरे राज्यों में फसल जलाने से ही दिल्ली में प्रदूषण नहीं है. दरअसल सुवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण सिर्फ दिल्ली की वजह से नहीं है, बल्कि दूसरे राज्य भी इसके लिए जिम्मेदार हैं.
NGT ने दिल्ली सरकार से ये भी पूछा कि कूड़ा जलाने,10 साल पुरानी गाड़ियों को बैन करने और कंस्ट्रक्शन के काम से प्रदूषण न हो इसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं?