चंडीगढ़ : पंजाब के मानसा में शराब तस्करी विवाद में एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. घटना मानसा जिले के घरांगना गांव की है. आरोप है कि शराब की तस्करी को लेकर दो गुटों में झगड़ा रहता था. जिस युवक की हत्या हुई है उसके घरवालों का कहना है कि आरोपी अगवा कर युवक को ले गए और उसके दोनों पांव और एक हाथ काट दिए.
ये भी आरोप है कि आरोपी अपने साथ युवक का कटा हुआ पैर भी साथ ले गए. अब परिवार का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुए है.
मामला, मानसा जिले के गांव घरांगना का है. यहां 20 साल दलित नौजवान का बेरहमी से कत्ल किया गया है. मृतक के पिता ने अपने बेटे के अंग प्राप्त करने की गुहार लगाई है. वहीं उसने जब तक दोषी पकड़े नहीं जाते अपने बेटे के संस्कार करने से मना किया है.
मानसा जिले के गांव घर-आंगन में शराब माफिया के दो ग्रुप के आपसी झगड़े के कारण एक सुखचैन सिंह 20 वर्षीय दलित लड़के का बेहरहमी से कत्ल कर दिया गया. इसके काटे गए अंगों में से एक अंग अपने साथ ले गए. काफी समय से इन दोनों समूह में आपसी तकरार बाजी चल रही थी.
मृतक के पिता ने बताया की बलवीर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे बेटे को उठा कर बेरहमी से कत्ल कर उसकी दोनों टांगें और एक बाजू काट दी. इस मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.