धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा अगले महीने अपना 82वां जन्मदिन जम्मू एवं कश्मीर के लेह में आम लोगों के साथ मनाएंगे। दलाई लामा के एक सहयोगी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दलाई लामा का जन्मदिन छह जुलाई को पड़ता है।दलाई लामा के कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, परम पूज्य दलाई लामा छह जुलाई को अपना जन्मदिन लेह में मनाएंगे। वह उस दिन अपने श्रद्धालुओं को उपदेश भी देंगे। दलाई लामा लेह में 30 जुलाई तक रुकेंगे।
दलाई लामा का जन्मदिन छह जुलाई को पड़ता है।दलाई लामा के कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, परम पूज्य दलाई लामा छह जुलाई को अपना जन्मदिन लेह में मनाएंगे। वह उस दिन अपने श्रद्धालुओं को उपदेश भी देंगे। दलाई लामा लेह में 30 जुलाई तक रुकेंगे।
उन्होंने बताया कि दलाई लामा लेह में धार्मिक समारोहों में हिस्सा लेंगे और नुब्रा घाटी के डिस्किट मठ, जांस्कार इलाके के पदुम में और लेह के शेवत्सेल उपदेश स्थल पर उपदेश देंगे।
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के अनुसार, दलाई लामा के इन उपदेशों को सुनने के लिए भारत और विदेशों में रह रहे 10,000 श्रद्धालु लेह में इकट्ठा होंगे।
अपने नैतिक मूल्यों, अहिंसा, शांति एवं धार्मिक सौहार्द्र वाले धार्मिक उपदेशों के चलते दलाई लामा को 20वीं सदी के सबसे श्रद्धेय धर्मगुरु के रूप में देखा जाता है।
तिब्बत से 1959 में भागकर आए दलाई लामा भारत में आत्मनिर्वासन का जीवन बिता रहे हैं।