श्रीनगर : लाल चौक और एयरपोर्ट रोड पर कब्जे के अलगाववादियों के आह्वान को देखते हुए श्रीनगर के कई इलाकों में आज भी कर्फ्यू जारी रहेगा जबकि बाकी कश्मीर में कर्फ्यू पांबदियां लागू रहेंगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के मुख्य इलाके के पांच थाना क्षेत्रों और शहर के बाहरी इलाके बटमालू तथा मैसूमा में कर्फ्यू जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि गर्मियों की राजधानी के इन इलाकों में एहतियाती उपाय के तौर पर कर्फ्यू जारी रहेगा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के घाटी दौरा के विरोध में अलगाववादियों ने लोगों से आज और कल एयरपोर्ट रोड, शहर के मध्य में स्थित लाल चौक और जिला मुख्यालय पर कब्जा करने का आह्वान किया है जिसके मद्देनजर कफ्र्यू लगाया गया है।
बहरहाल अफसर ने कहा कि शहर के उन इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है जहां कल इसे लागू किया गया था। हालात में सुधार को देखते हुए घाटी के अन्य इलाकों से भी कफ्र्यू हटा लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि कल जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंका के मद्देनजर पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामुल्ला और पट्टन शहरों के अलावा श्रीनगर के कुछ हिस्सों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया था। बीते 57 दिनों से जम्मू-कश्मीर में फैली अशांति के कारण जनजीवन पंगु बना हुआ है।