बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में पति-पत्नी और उनका तीन साल का बेटा शामिल है।
पुलिस के अनुसार महम्मुदपुर मुहल्ला निवासी अमित कुमार पत्नी प्रियंका कुमारी और तीन साल के बेटे आर्यन के साथ घर की छत पर सो रहे थे। मंगलवार सुबह जब देर तक परिवार छत से नीचे नहीं उतरा, तो अमित का भाई सुमित उन्हें जगाने के लिए छत पर पहुंचा, तब तीनों के शव मिले।
बेगूसराय के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि तीनों की गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक किसी के गिरफ़्तारी की सूचना नहीं है ।