देवरिया : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान आज यूपी के देवरिया में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। जैसे ही खाट पंचायत खत्म हुई, लोगों में खटिया लूटने की होड़ मच गई। राहुल का संबोधन खत्म करने के बाद उनके सभा स्थल से रवाना होते ही खाट लूटने के लिए वहां अफरातफरी मच गई। कोई सिर पर खाट लेकर भागा तो कोई उसके पाए तोड़कर ले भागा।
राहुल की सभा के लिए अकेले रुद्रपुर के लिए दिल्ली से 2 हजार खाटें मंगवाई गई थीं। राहुल की ऐसी पहली सभा रुद्रपुर में थी। कई ग्रामीण खाट को सिर पर उठाकर भागते नजर आए। खटिया के लिए छीनाझपटी भी हुई। कुछ बुजुर्ग जब खाट ले जाने लगे तो लड़कों ने उनसे खाट छीन ली। कुछ लोग खाट को लेकर मोटर साइकिल पर भी भागते नजर आए।
अपनी 2500 किलोमीटर लंबी किसान यात्रा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज किसानों से मिले और 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर ऋण माफ करने तथा बिजली बिलों में 50 प्रतिशत तक की कमी करने का वायदा किया। ‘देवरिया से दिल्ली यात्रा’ उत्तर प्रदेश में सत्ता के 27 साल के सूखे को दूर करने के कांग्रेस के अभियान का हिस्सा है। कांग्रेस नेता यहां पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और किसानों के द्वार तक पहुंचने की शुरुआत की। राहुल ने एक ट्वीट में लोगों से आग्रह किया कि वे इस ‘यात्रा’ में कांग्रेस के साथ जुड़ें। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी किसानों, मजदूरों तथा गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
महायात्रा के पहले दो दिनों में राहुल देवरिया के अतिरिक्त कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर और बस्ती का दौरा करेंगे। पार्टी ने राज्य में कांग्रेस नेता की सबसे लंबी यात्रा को सफल बनाने की तैयारियां की हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की एक टीम घटनाक्रमों से मीडिया को अवगत कराने के लिए लखनऊ में तैनात रहेगी।
राहुल आगे की यात्रा शुरू करने से पहले एक रात गोरखपुर में बिताएंगे। वह अगले दिन किसानों से इसी तरह की चर्चा और रोड शो करेंगे तथा दूसरी रात बस्ती में गुजारेंगे। महायात्रा के दौरान कांग्रेस नेता अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने के लिए 233 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह यात्रा पिछले महीने के शुरू में सोनिया गांधी के सफल रोड शो और राज्य के विभिन्न जिलों में राज्य के पार्टी नेताओं की दो यात्राओं के बाद हो रही है।