नई दिल्ली। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार का अपना कोई सिद्धांत ही नहीं है। वो कई अन्य सिद्धांतों पर यकीन रखते हैं, यही वजह है कि वो अपने निर्णय लगातार बदलते रहते हैं।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार के कोविंद को समर्थन देने की बात पर महागठबंधन की उम्मीद लगाए विपक्ष के तमाम दल नाराज हैं। कांग्रेस ही नहीं लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा था ।
उन्होंने कहा था कि नीतीश के इस फैसले से गलत संदेश जाएगा, लालू यादव ने कहा कि खुद नीतीश कुमार संघ मुक्त भारत की बात किया करते थे। लेकिन अब खुद ही एनडीए के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। यह उनकी समझ से परे है। लालू ने कहा कि नीतीश से बात करेंगे कि वे इस मुद्दे पर पुनर्विचार करें।
वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन ने कहा कि सुषमा स्वराज के ट्वीट से ऐसा लगता है कि मीरा जी ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया था, लेकिन यह तथ्य नहीं है। निश्चित तौर पर उन्होंने संसद में सुनियोजित समय के भीतर बोलने को कहा था जो कि स्पीकर की ड्यूटी होती है। मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ा मुद्दा है। Golden Chick Survey: Get Validation Code for Discount offer
इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता एन ए हैरिस ने कहा स्वराज को ऐसे लोगों के विरुद्ध नहीं बोलना चाहिए जो सम्मानित हैं। हर कोई मीरा कुमार के पारिवारिक बैकग्राउंड व उनकी शख्सियत के बारे में जानता है। सुषमा स्वराज जी सरकार के महत्वपूर्ण पद पर हैं। उन्हें इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए।