नई दिल्ली : पिछले दिनों नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से किए गए लक्षित हमलों के सबूत जारी करने को लेकर देश भर में चल रही गर्मागर्म बहस के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने के लिए सरकार सभी ‘सूचनाओं, सबूतों और उपकरणों’ का इस्तेमाल करे। कांग्रेस ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को ध्यान में रखकर ही सरकार को ऐसा करना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता आर पी एन सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हम सरकार से फिर अनुरोध करते हैं कि वह पाकिस्तानी झूठ को बेनकाब करने के लिए अपने पास मौजूद सभी सूचनाओं, सबूतों और उपकरणों का इस्तेमाल करे। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पाकिस्तान के ‘दुर्भावनापूर्ण झूठ और दुष्प्रचार की पोल खोलने’ का वक्त है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने लक्षित हमले के मामले में सशस्त्र बलों और सरकार का स्पष्ट समर्थन किया है और अपने सशस्त्र बलों का बिना किसी शंका के हर वक्त समर्थन किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस अपनी मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरूपम के खिलाफ कार्रवाई करेगी, इस पर सिंह ने महज इतना कहा कि पार्टी ने इस पर गौर किया है। पार्टी ने निरूपम के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कल कहा था कि उनके बयान को गंभीरता से लिया गया है। निरूपम ने लक्षित हमलों को ‘फर्जी’ करार दिया था।
लक्षित हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मजबूत’ नेता के तौर पर पेश कर रही भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये चुनौतीपूर्ण समय है। राजनीतिक फायदा हासिल करने के लिए बड़े-बड़े दावे करने की बजाय पूरे देश को एक सुर में बोलना चाहिए और आतंक के बुनियादी ढांचों को नेस्तनाबूद करने में सशस्त्र बलों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने ‘अल्पकालिक राजनीतिक लाभ’ के लिए पूरे मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है।
सिंह ने कहा कि दूसरों पर अंगुलियां उठाने से पहले भाजपा को अपने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर एवं अन्य कैबिनेट मंत्रियों के अपरिपक्व व्यवहार पर विचार करना चाहिए, जिन्होंने हमारे सशस्त्र बलों के त्याग का बार-बार राजनीतिकरण करने की कोशिश की है। भाजपा पर निशाना साधते हुए सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह दावा कर देश को भरोसा दिलाया था कि ‘‘पाकिस्तान ने पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच में गंभीर प्रयास किए हैं।’
इससे पहले, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जोर देकर कहा था कि पार्टी ने कभी भी लक्षित हमलों की सत्यता पर सवाल नहीं उठाए। उन्होंने सबूत जारी करने की मांग से जुड़े सवाल पर कन्नी काटते हुए कहा कि यदि सरकार पार्टी से संपर्क करेगी तो उसे राष्ट्रीय सुरक्षा के सर्वश्रेष्ठ हित में उचित सलाह दी जाएगी।