सुधीर कुमार
नई दिल्ली : अभी कांग्रेस में मैराथन मीटिंग का दौर जारी है , अगर सूत्रों की मानें तो डील पक्की है, अब घोषणा ही बाकी रह गई है , तीन- तीन सीटों पर कांग्रेस और आप अपना उम्मीदवार उतारेंगे, वही पश्चिमी दिल्ली से परवेश वर्मा के खिलाफ पूर्व वित् मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा दोनों ही दलों के साझा उम्मीदवार होंगे |
गौरतलब है कि , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार कांग्रेस के साथ राज्य में गठबंधन की कोशिश कर रहे थें , वहीं कांग्रेस की प्रदेश यूनिट खासकर शीला दीक्षित इसके विरोध में थी, जबकि पीसी चाको और अजय माकन गठवंधन के पक्ष में खड़े थें , हलाकि अभी भी दोनों दलों के नेताओं को अंतिम फैसले का इंतज़ार है |