नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कल एक ब्लॉग लिखकर सेक्स सीडी मामले में संदीप कुमार का समर्थन कर दिया. पार्टी के नेता आशुतोष के बयान को उनकी अपनी राय बता रहे हैं. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस ने आशुतोष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
सेक्स सीडी सामने आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने शर्मिंदगी जताते हुए संदीप कुमार को तालाब की गंदी मछली कहा था. लेकिन केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने ब्लॉग लिखकर संदीप कुमार के बारे में कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया.
आशुतोष ने अपने ब्लॉग में संदीप कुमार की तुलना महात्मा गांधी, नेहरू और वाजपेयी जैसे लोगों से करते हुए लिखा है कि एडविना के साथ पंडित नेहरू के रिश्तों की खूब चर्चा हुई. कांग्रेस के बड़े नेता 1910 मे सरला चौधरी से गांधीजी के रिश्तों को लेकर चिंतित थे. जबकि इस वीडियो में दिख रहे दोनों लोग मर्जी से संबंध बना रहे थे. तो क्या ये अपराध है?
आशुतोष ने कहा कि संदीप ने कुछ गलत नहीं किया और मर्जी से संबंध बनाने में गुनाह नहीं है. लेकिन इस मामले के आरोपी संदीप कुमार खुद ही सीडी को सही नहीं मान रहे.
इस मामले पर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आशुतोष मानसिक रुप से बीमार हो गए हैं. वह पहले अपनी हैसियत देखें फिर जिनके बारे में उन्होंने टिप्पणी की है, उनकी हैसियत देखें.
बीजेपी विधायक ओपी शर्मा का कहना है, आशुतोष जैसे पीत पत्रकारिता करने वाले प्रवक्ता जो देश के महापुरूषों पर कीचड़ और गंदगी उछाल रहे हैं, इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा ने भी आशुतोष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे शर्म आ रही है कि एक राजनीतिक दल जिसकी सरकार एक प्रदेश में है, उसके राष्ट्रीय प्रवक्ता ऐसे कह सकते हैं.
आप सरकार के मंत्री के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने ही पार्टी नेता की बात को गलत ठहराया है . इस पोस्ट में कपिल ने लिखा है कि अचानक किसी बात को सीधे बापू से जोड़ देना, उनके जीवन के किसी एक पक्ष से जोड़ देना आसान जरुर है पर सही नहीं. इस पोस्ट को लेकर कपिल मिश्रा ने ट्वीट भी किया. इस मामले में महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने आशतोष कि इस टिप्पणी को शर्मनाक करार दिया है.