मुंबई : दीपावली पर रिलीज हो रही दो बड़ी फिल्मों ‘शिवाय’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी भिड़ंत होने जा रही है क्योंकि दोनों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. मल्टीप्लेक्स मालिकों की माने तो दोनों ही फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन कुछ फिल्म प्रदर्शकों का कहना है कि मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को बढ़त मिली है जबकि सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में ‘शिवाय’ को बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है.
‘शिवाय’ का प्रोडक्शन और डाइरेक्शन काजोल के पति अजय देवगन ने किया है और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रोडक्शन और डाइरेक्शन करण जौहर ने किया है. करण जौहर की फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने के कारण वह हाल में काफी विवादों में रही थी. फिल्म में ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं ‘शिवाय’ में अजय के साथ सायशा सहगल डेब्यू कर रही हैं. दोनों ही फिल्में 28 अक्तूबर को रिलीज हो रही हैं.