पटना। महागठबंधन टूटने के बाद बिहार में एनडीए और जदयू की सरकार के गठन के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि मैंने महागठबंधन की सरकार चलाने की कोशिश की लेकिन मेरी कोशिश नाकामयाब रही। वहीँ, पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए कहा कि उनके जैसा और कोई नहीं है। वे 2019 में भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
सीएम नीतीश ने कहा कि महागठबंधन टूटने के बाद कुछ लोग मुझपर आरोप लगाने लगे हैं। राजद की तरफ से भी मेरे ऊपर कई आपत्तिजनक आरोप लगने शुरू हो गए थे, एेसे में मेरे पास कोई चारा नहीं था और मैं अपने काम से कभी समझौता नहीं कर सकता, मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा तो मैंने यह फैसला लिया।
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ था और बिहार में भ्रष्टाचार की बातें पूरे देश में चर्चा होने लगी थी, जिससे बिहार की बदनामी हो रही थी। जिनके ऊपर आरोप लगे थे उन्होंने स्पष्टीकरण देने से साफ़तौर पर इंकार कर दिया। मैंने कई बार कहा कि स्थिति स्पष्ट करें, जनता के सामने स्पष्टीकरण जरूरी होता है। मेरी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ थी और यह पार्टी का फैसला था।
सीएम नीतीश ने कहा कि मैं अपने काम करने के तरीके से समझौता नहीं कर सकता। मैंने त्यागपत्र को लेकर पार्टी नेताओं से विचार किया सबने मुझे सहमति दी और त्यागपत्र को लेकर लालू जी से भी बात की। इसके बाद मैंने अपना इस्तीफा महामहिम राज्यपाल को सौंपा।
मेरे इस्ताफे के बाद बीजेपी ने समर्थन का एलान किया। मेरे पास इसके सिवा और कोई विकल्प नहीं था। दो ही रास्ते थे या तो हम भ्रष्टाचार से समझौता कर लेते जो मेरे लिए कभी संभव नहीं था। मैं किसी भी आरोप से नहीं घबराता लेकिन किसी एक परिवार के दबाव में आकर काम करना मेरे लिए मुश्किल था।
मैंने कहा था कि बेनामी संपत्ति को जनता के सामने बता देते तो हमारा गठबंधन इसलिए नहीं बनाया कि लोगों का दबाव और अहंकार को और खिदमत करने के लिए नहीं बना, बल्कि काम करने के लिए बना था। मुझपर बार-बार दबाव बनाया गया कि हमने गठबंधन बनाया हमपर रौब झाड़ा जाता था लेकिन मैं किसी की कृपा से मुख्यमंत्री नहीं बना, लेकिन मुझे जनता की परवाह है। मैं कभी किसी के बताए गलत रास्ते पर नहीं चल सकता।
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों के लिए खुशखबरी, पढ़े ये खबर
बार-बार मुझे कहा गया कि हमारी वजह से सरकार बनी है और हम सबसे बड़ी पार्टी हैं, अहंकार की भाषा बोलने लगे थे लोग, हमने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार काम करने की वजह से हम मुख्यमंत्री बने हैं। किसी को भ्रम नहीं पालना चाहिए। मुझपर तरह-तरह के सवाल उठाने लगे थे लोग, लेकिन घमंड की हमेशा हार हुई है।
यह भी पढ़ें: राजद ने नीतीश कुमार पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- हत्या के हैं आरोपी
हम जुबान से कम बोलते हैं काम ज्यादा करते हैं। हमेशा सही फैसले का समर्थन किया है। नोटबंदी की भी मैंने सराहना की, साथ ही बेनामी संपत्ति के लिए भी कठोर कानून बनाने की मांग की थी। लालू यादव बेनामी संपत्ति पर लगाम लगने से बौखला गए।
यह भी पढ़ें: सरकार से बाहर होते ही बुरे फंसे लालू के लाल तेजप्रताप
नीतीश कुमार ने कहा कि लालू जी ने मेरे लिए क्या किया है ये बता दें। हमारी पार्टी बिहार की पार्टी है और बिहार की जनता मुझे ज्यादा प्यारी है। मैं कभी कास्ट बेस नहीं मास बेस पर भरोसा करता हूं। अब जो गठबंधन बनी है उसका प्रथम कर्तव्य जनता की सेवा करना करना है और यही हमारा मुद्दा है। लोगों ने जदयू को तोड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन हमारी पार्टी मजबूत है, हमारे नेताओं को लोभ लालच नहीं है। राज्य की पुलिस को विशेष अधिकार मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें: अमित शाह का बड़ा बयान- अयोध्या में हर हाल में बनेगा राम मंदिर
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए कहा कि उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। उनमें पीएम बनने की क्षमता है और हम उनके नेतृत्व में 2019 में लोकसभा का चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र में एक ही सरकार है इसका फायदा बिहार को होगा। उपराष्ट्रपति को समर्थन देने की बात पर नीतीश ने कहा कि गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन देने का जो वचन दिया है वो निभाउंगा।
यह भी पढ़ें: लालू यादव को बड़ा झटका, नीतीश सरकार को राहत, जानिए पूरा मामला