नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में दलितों पर अत्याचार, कश्मीर, किसानों, दाल की कीमत पर भी बात करने का सुझाव दिया. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सर कृपया दलितों पर अत्याचार, गौ रक्षकों, कश्मीर, अखलाक, किसानों की आत्महत्या, दाल की कीमत पर बात करें. लोग इन विषयों पर आपको सुनने को आतुर हैं.
गौर हो कि 31 जुलाई को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश के लोगों से स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से सुझाव मांगे थे. पीएम मोदी ने कहा था कि मेरे 15 अगस्त के भाषण में 125 करोड़ भारतीयों की आवाज का प्रतिनिधित्व होना चाहिए. भाषण के लिए (नरेंद्र मोदी) मोबाइल एप पर अपने विचार साझा करें. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर विचार आमंत्रित किए जाने के बाद ये ट्वीट किए हैं.