मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस कल (शुक्रवार) अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। बीस महीने पुरानी फड़णवीस सरकार वरिष्ठ मंत्री एकनाथ खड़से ने पिछले महीने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था । उनके पास 10 विभाग थे जिन्हें वर्तमान में फड़णवीस खुद अस्थाई रूप से देख रहे हैं।
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार कल किया जाएगा। यह विस्तार 18 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र तथा 10 जुलाई को फड़णवीस की चार दिन की रूस यात्रा शुरू होने से दो दिन पहले हो रहा है । फड़णवीस सरकार में 19 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री हैं। अभी 14 मंत्री पद और भरे जाने हैं। लेकिन अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया कि मंत्रिमंडल विस्तार में कितने मंत्रियों को शामिल किया जाएगा । यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि भाजपा के सहयोगी दलों स्वाभिमानी पक्ष के सदाभाउ खोट और राष्ट्रीय समाज पक्ष के महादेव जनकर को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। विस्तार में शिवसेना की भागीदारी पर संशय बरकरार है।