श्रीनगर : कश्मीर में पथराव करने वालों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को हुई झड़पों में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अलगाववादियों की ओर से आज आहूत प्रदर्शनों को देखते हुए श्रीनगर जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया था, जबकि घाटी के अन्य क्षेत्रों में कुछ बंदिशें लगाई गई थीं।
पुलिस ने कहा कि बारामुला जिले के सोपोर-कुपवाड़ा रोड पर नादिहाल क्षेत्र में पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलायीं, जिसमें 22 वर्षीय युवक वसीम अहमद लोन की मौत हो गयी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सोपोर से कुपवाड़ा जा रहे सुरक्षा बलों के काफिले पर भीड़ ने पथराव किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ। उन्होंने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने गोलियां चलायी। इसी दौरान लोन के सीने में चोट आई। उन्हें बारामुला के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हालांकि, स्थानीय निवासियों का दावा है कि लोन प्रदर्शनकारियों में शामिल नहीं था और सेना ने जब गोली चलायी तो वह अपने खेत में काम कर रहा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहाल करने का प्रयास कर रही हैं।उन्होंने कहा कि लोन की मृत्यु के बाद नादिहाल और आसपास के क्षेत्रों में नए सिरे से प्रदर्शन शुरू हो गया है।
हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहानी वानी की आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से घाटी में फैली अशांति में अब तक कुल 83 लोगों की मौत हो चुकी है।