कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र के रानापाल इलाके में गुरुवार को एसटीएफ और केंद्रीय सुरक्षाबल के जवानों और घात लगाए बैठे नक्सलियों के बीच अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इसमें एक जवान घायल हो गया।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि घायल जवान को तत्काल इलाज मुहैया कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया, “गश्त पर निकले जवानों की टीम जैसे ही रानापाल गांव के घने जंगलों में जा रही थी, उसी समय पुल के आगे घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला, इसमें एक जवान घायल हो गया। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी।”
उन्होंने कहा, “इस फायरिंग के बीच फंसे घायल जवान को वहां से सुरक्षित निकालने में हमारे जवान कामयाब रहे। घायल जवान को लेकर एक टीम बाहर आ रही है। अभी भी नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग रुक-रुक कर जारी थी।”