चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी और विवादों का चोली दमन का साथ बना हुआ है. दिल्ली के बाद पंजाब में भी विवादों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. आम आदमी पार्टी अब पंजाब में भी बड़े विवाद में घिर रही है. चुनाव से छह महीने पहले आप के पंजाब प्रभारी पर टिकट बेचने का आरोप लगा है.
पंजाब में अकाली दल-बीजेपी सरकार की पोल खोलकर केजरीवाल पहली बार आप की सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन केजरीवाल के मिशन पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुच्चा सिंह छोटेपुर पर चुनाव में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगा है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर राजनीति में आये केजरीवाल की पार्टी में अहम जिम्मेदारी लिए बैठे इस छोटेपुर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. छोटेपुर पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगा है. केजरीवाल की मजबूरी बन गई है कि वो छोटेपुर की छुट्टी करें.
छोटेपुर का स्टिंग आप के लिए किसी छोटे नेता ने किया है. स्टिंग का वीडियो अभी सामने नहीं आया है लेकिन सांसद भगवंत मान समेत 21 आप नेताओं ने केजरीवाल से छोटेपुर को विदा करने की मांग कर दी है.
आरोप है कि छोटेपुर ने अपनी गोटियां फिट करने के लिए आप के चुने हुए उम्मीदवारों को खारिज कर दिया था. 19 और 13 उम्मीदवारों की दो लिस्ट पर छोटेपुर ने पंजाब प्रभारी होने के नाते आपत्ति जताई थी. चुने गए उम्मीदवारों को नाकाबिल बताया था. स्टिंग के खुलासे के बाद राज खुला कि टिकट की सुपारी तो छोटेपुर ने खुद ले रखी थी.
स्टिंग कांड के खुलासे से पहले ही आप के निलंबित सांसद धर्मवीर गांधी आरोप लगाते रहे हैं कि आप में टिकट बेचे जा रहे हैं, लेकिन केजरीवाल से उनकी बनती नहीं इसलिए उनकी किसी ने सुनी नहीं.