नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले होने वाला है. पिछली बार की चैंपियन टीम इंडिया जब चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफी उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने पर होगी. भारतीय टीम के लिए मैदान के बाहर विवादों से उबरकर पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने की चुनौती होगी.
इन दोनों टीमों की 50 ओवर के मैच में आखिरी बार भिड़ंत 2015 के वर्ल्ड कप में हुआ था, जिसमें भारत ने 76 रन से जीत हासिल की थी. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी बनाम पाकिस्तानी गेंदबाजी की जंग देखने को मिलेगी. भारतीय बल्लेबाजी जितनी ताकतवर है पाकिस्तानी गेंदबाजी में उतनी ही धार है.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा अब तक भारी पड़ता आया है और अब तक खेले गए तीन मैचों में से पाकिस्तान ने दो में जीत हासिल की है जबकि भारत ने एकमात्र जीत 2013 में हासिल की थी. बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में दो मैच खेले गए हैं जिनमें दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है.