नई दिल्ली : टीम इंडिया अपने घरेलू सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेल रही है. इस खास मौके पर बीसीसीआई ने सभी पूर्व कप्तानों को सम्मानित किया. इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव, के श्रीकांत, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरूद्दीन, सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले,और महेंद्र सिंह धोनी आदि मौजूद थे.
इसके बाद बीसीसीआई ने शाम को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ सभी पूर्व कप्तानों को डिनर के लिए आमंत्रित किया, लेकिन इस मौके पर टीम इंडिया के एक कप्तान ऐसे भी रहे जो आमंत्रण के बावजूद यहां नहीं पहुंच पाए और ये बात सबकी नज़रों इसलिए भी ज्यादा आई क्योंकि वो कप्तान भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक है. जी हां अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम कप्तान धोनी की बात कर रहे हैं.
कप्तानों के लिए इस खास मौके पर आयोजित किए गए डिनर में कैप्टन कूल एमएस धोनी मौजूद नहीं थे. दरअसल धोनी अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त हैं जिसकी वजह से धोनी डिनर के लिए नहीं रुक पाए हालांकि वो सुबह हुए सम्मान समारोह में शामिल हुए थे और मैदान पर सचिन समेत कई पूर्व कप्तानों के साथ मैच का मज़ा लेते भी नज़र आए थे. आपको बता दें धोनी की यह आगामी फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी.
टीम इंडिया अबतक 500 टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गई है. 1932 में टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था 500 टेस्ट मैचों के सफर में अब तक 32 महान खिलाड़ियों ने टीम की कमान संभाली है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों को विशेष स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के निदेशक व आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे.