नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए निवेश समझौते के संरक्षण के लिए ज्वाइंट इंटरप्रेटेटिव नोट्स (जेआईएन) को मंजूरी दे दी।
जेआईएन दोनों देशों के बीच हुए निवेश को प्रोत्साहन तथा सुरक्षा को लेकर किए गए समझौते बीआईपीए की व्याख्या करेगा तथा इसे स्पष्टता प्रदान करेगा।
यहां आधिकारिक बयान में कहा गया कि जेआईएन के तहत निवेश और निवेशक की परिभाषा, कराधान उपायों का निषेध, उचित और न्यायसंगत व्यवहार (एफईटी), राष्ट्रीय व्यवहार (एनटी) और सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) व्यवहार, स्वामित्वहरण, जरुरी सुरक्षा हितों तथा निवेशक और अनुबंध पक्ष के बीच विवादों का निपटान की व्याख्या की गई है।
मंत्रिमंडल ने इसके अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच साइबर सुरक्षा सहयोग के समझौता ज्ञापन (एमओयू) को भी मंजूरी प्रदान की, जिस पर 8 अप्रैल को हस्ताक्षर किए गए थे।