नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां कहा कि मंत्रिमंडल ने एयर इंडिया के विनिवेश को बुधवार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
जेटली ने कहा, “सैद्धांतिक रूप से एयर इंडिया के विनिवेश की मंजूरी दे दी गई है। विनिवेश प्रक्रिया के तौर-तरीके तय करने के लिए वित्तमंत्री की अध्यक्षता में एक समूह गठित करने के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रस्ताव को भी स्वीकार लिया गया है।”