नई दिल्ली : पंजाब अजनाला सेक्टर के पास रावी नदी में पाकिस्तान की एक संदिग्ध नाव मिली है और अब बीएसएफ इसकी जांच कर रहा है. पंजाब में अमृतसर के पास खासा पोस्ट के क्कड़ रानियां इलाके में ये नाव मिली है और ये जगह पाकिस्तान सीमा के बेहद करीब है.
इस नाव के मिलने के बाद आंतकियों के घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है. स्थानीय महिलाओं के मुताबिक उन्होंने बोट से कुछ संदिग्ध लोगों को उतरते हुए भी देखा है.
इस संदिग्ध नाव के देखे जाने के बाद बीएसएफ और सेना की वॉटर-विंग पूरे इलाके की सघन तलाश और सर्च कर रही है. सुरक्षाबल इस बात की जांच में जुटी है कि क्या वाकई बोट में बैठकर कोई घुसपैटिए भारत की सीमा में दाखिल तो नहीं हुआ.
हालांकि, बीएससएफ के आला-अधिकारियों का ये भी कहना है कि रावी नदी में पानी का स्तर बढ़ने से हो सकता है कि ये बोट बहकर भारत की सीमा में आ गई हो. इससे एक दिन पहले गुजरात के पोरबंदर में पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई थी.