लंदन : ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज सेक्स स्कैंडल में में फंस गए हैं. कीथ वाज पर पैसे लेकर पुरुषों के साथ सेक्स करने का आरोप लगा है. कीथ वाज पर इस सेक्स स्कैंडल का दावा अखबार ‘संडे मिरर’ ने किया है.
‘संडे मिरर’ के अनुसार साल 1987 से लीसीस्टर से लेबर पार्टी के सांसद चुने जा रहे वाज ने पिछले महीने की एक शाम इन पुरूष सेक्स वर्कर को लंदन स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया था और वाज ने उनके साथ समय बिताने के एवज में भुगतान किया. वह दो बच्चों के पिता हैं. वाज ने हाउस ऑफ कामंस की गृह मामलों की समिति के अध्यक्ष पद हटने का ऐलान किया है. वह 10 वषरें से इस समिति की अगुवाई कर रहे थे.
‘स्काई न्यूज’ के अनुसार वाज ने एक बयान में कहा कि मेरे कदम से लोगों खासकर मेरी मां और बच्चों को दुख और दिक्कत पैदा हुई है उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. मैं समिति के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटने के अपने इरादे के बारे में समिति को मंगलवार को सूचित करूंगा.ऐसा समझा जाता है कि वाज स्थायी नहीं, बल्कि अस्थायी तौर पर इस्तीफा देने जा रहे है क्योंकि उन्होंने अपने वकील और समिति के दूसरे सदस्यों से बात की है.
यह समिति फिलहाल ब्रिटेन में वेश्यावृत्ति की जांच कर रही है और हाल ही एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि सेक्स वर्कर की ओर से दे जाने वाली सेवाओं को अपराध की श्रेणी से बाहर किया जाए. वाज ने दो पुरूष सेक्स वर्कर को कथित तौर पर भुगतान किया और एक प्रतिबंधित दवा के लिए भुगतान की पेशकश की.
आरोप है कि भारतीय मूल के सांसद ने 27 अगस्त को पूर्वी यूरोप मूल के सेक्स वर्कर को दो बार बुलाया था. एक सेक्स वर्कर के साथ उन्होंने 90 मिनट बिताए थे. अखबार ने वाज और बिचौलिये के बीच बातचीत के कुछ अंश भी प्रकाशित कर दिए हैं.