नई दिल्ली : यूपी चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव बृजलाल खाबरी ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया और पार्टी अध्यक्ष मायावती पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया. इससे पहले बीएसपी छोड़ने वाले दूसरे नेताओं ने भी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ध्रुवराम के साथ कांग्रेस में शामिल होने वाले बृजलाल खाबरी ने राजधानी दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि चुनावों में बीएसपी का टिकट लेने के लिए विभिन्न स्तरों पर सभी को पैसा देना होता है.
बृजलाल खाबरी ने कहा कि बीएसपी का टिकट पाने के लिए पैसे देने के इस नियम से किसी को छूट नहीं है चाहे पार्टी का कोई निष्ठावान नेता हो या मायावती के समुदाय का कोई नेता हो.
केवल इतना ही नहीं इस दौरान बृजलाल खाबरी ने यह भी इशारा किया कि 13वें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट हासिल करने में उन्हें भी पैसा देना पड़ा था.
तीन बार विधायक रहे ध्रुव राम ने कहा कि उनसे भी पैसा मांगा गया जबकि उन्होंने प्रदेश के कुख्यात गेस्टहाउस कांड में कथित रूप से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हमले में मायावती को बचाने में अहम भूमिका निभायी थी. इस दौरान खाबरी और ध्रुवराम दोनों ने मायावती पर बाब साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के सिद्धांतों से हटने का भी आरोप लगाया.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े नेता मायावती का साथ छोड़ चुके हैं और सबने पार्टी अध्यक्ष पर टिकट देने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया.
कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष संजय सिंह की मौजूदगी में बीएसपी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया.