नई दिल्ली : कनाडाई प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी ब्लैकबेरी ने अब स्मार्टफोन ना बनाने का फैसला किया है. वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को मारजीन प्रॉफिट भी नहीं हुआ है. कंपनी घाटे का सामना कर रही है. ऐसे में कंपनी ने कहा है कि वह अपने ट्रेडिशनल स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बंद कर रही है और अब वह केवल ब्लैकबेरी के सॉफ्टवेयर बिजनेस पर फोकस करेगी.
वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को एनालिस्ट के औसतन से 5 फीसदी का घाटा हुआ है. कंपनी का क्वार्टर 352 मिलियन डॉलर था, जिसकी उम्मीद 390 मिलियन डॉलर की गई थी. वहीं सॉफ्टवेयर बिजनेस में 156 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ कंपनी को दोगुना फायदा हुआ है.
कंपनी के सीईओ चेन ने सितंबर तक के वक्त का ऐलान किया था. उन्होंने एनालिस्ट्स को सितंबर तक की डेड लाइन दी थी कि अगर कंपनी के स्मार्टफोन बिजनेस को ज्यादा फायदा नहीं हुआ तो ऐसे में कंपनी प्रोडक्शन बंद करने पर विचार करेगी.
कंपनी का सॉफ्टवेयर बिजनेस ”मोबिलिटी सॉल्यूशन” काम करता रहेगा. कंपनी गूगल एंड्रॉयड के साथ मिलकर बेहतर और सेक्योर सॉफ्टवेयर मुहैया करा रही है.