नई दिल्ली : कनाडाई कंपनी ब्लैकबेरी जल्द ही अपना नया एंड्रॉइड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ये स्मार्टफोन DTEK 60 हो सकता है. ब्लैकबेरी ने पिछले ही महीने DTEK 50 एंड्रॉइड स्मार्टफोन लॉन्च किया था.
ब्लैकबेरी के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में मालूम चली जानकारी के मुताबिक फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज 5.5 इंच होगा. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 GB रैम होगी. इस फोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंटफेसिंग कैमरा हो सकता है.
ये जानकारी भी सामने आ रही है कि DTEK 50 की तरह इस स्मार्टफोन में भी फिजिकल की बोर्ड नहीं होगा.
बताते चलें कि पिछले साल कंपनी ने अपना पहला एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन प्रिव लॉन्च किया था इस स्मार्टफोन को दुनिया भर में अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. ब्लैकबेरी के गिरते बाजार को प्रिव ने संभाला था. ऐसे में यूजर्स की जरुरतों को समझते हुए ब्लैकबेरी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर खासा ध्यान दे रही है.